बॉलीवुड में 90 के दशक से हमेशा सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का दबदबा रहा है। इतने सालों में इन तीनों खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। यही कारण है कि बॉक्स ऑफिस के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी इन्ही तीनों के नाम हैं और जब भी कोई नया साल शुरु होता है तो सब लोग इस सोच में पड़ जाते है कि इस साल कौन सा खान बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा ? साल 2017 में आमिर खान की कोई भी फिल्म (सीक्रेट सुपरस्टार में स्पेशल रोल) नहीं आ रही है, जिस कारण इस साल की लड़ाई सलमान और शाहरुख के बीच है। हालांकि जो खबरें मीडिया से आ रही हैं उनके मुताबिक लग रहा है कि सलमान खान ने लड़ाई शुरु होने से पहले ही शाहरुख को धूल चटा दी है।
जी हां, डी.एन.ए. में छपि एक खबर के मुताबिक सलमान खान और शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों ट्यूबलाइट और रौला के म्यूजिक राइट्स बिक चुके हैं। जहां ट्यूबलाइट के म्यूजिक राइट्स 20 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, वहीं रौला के म्यूजिक राइट्स 15 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इन आंकड़ों को देखकर आप साफ-साफ समझ सकते है कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस जंग शुरु होने से पहले ही हार चुके हैं।
डी.एन.ए. की इसी खबर के अनुसार जहां सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में मात्र 3 गाने हैं, वहीं शाहरुख खान की रौला में 6 गाने हैं। इसके बाबजूद भी सलमान खान की फिल्म के गानों के ज्यादा कीमत में खरीदा गया है। बताया जा रहा है कि अगर ट्यूबलाइट में कुछ एक-दो और भी गाने होते तो फिल्म के म्यूजिक राइट्स 40 करोड़ तक में बेचे जा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment