सबसे पहला तरीका है आपके घर में जिस भी कोने में जिस भी दीवाल में जिस भी जगह छिपकलियां आती हैं आप वहां पर लहसुन की एक दो कलियां रख दें
दूसरा जो सबसे कामयाब तरीका है वह यह है कि अपने घर को साफ सुथरा रखें और घर को चूने से पुताई करें और आपके कमरे में जो छेद हैं जिनसे छिपकलियां आती हैं या जिन में छुपती हैं उनको बंद कर दें
छिपकलियां भगाने का एक और बहुत ही असरदार तरीका है वह यह कि आप अगर मोर के पंख पा जाते हैं तो अपने घर में उन जगहों पर रख दें जहां पर छिपकलियां आती हैं मोर के पंखों को देखकर छिपकलियां इसलिए भाग जाती हैं क्योंकि मोर छिपकलियों को खा जाते हैं और मोर के पंख रखने से एक और फायदा होगा अगर आपके घर में सांप भी आ जाते हैं तो वह भी भाग जाएंगे क्योंकि मोर सांपों को भी खा जाता है
0 comments:
Post a Comment