Vijendra singh jajra's

Portfolio

हैं अपनी दुकान, काम बाल काटना

बेंगलुरु में रहने वाले रमेश बाबू एक ऐसे बाल काटने वाले है जो 3 करोड़ की रोल्स रॉयस कार में बैठकर अपने सैलून तक आते हैं। वे देश के अरबपतियों में से एक हैं। खास बात यह है कि उनके सैलून में बाल काटने के नार्मल चार्जेस ही लगते हैं। पिछले महीने एयरो इंडिया में आए जर्मन डेलीगेट्स ने एक शाही नई मर्सडीज मेबैक एस 600 को किराए पर लिया था। इस कार की कीमत 3.2 करोड़ है और यह भारत में उपलब्ध नहीं है। इस कार को कुछ समय पहले जर्मनी से इंपोर्ट किया गया है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कि इस कार का मालिक कोई उद्योगपति नहीं बल्कि एक नाई हैं, जो 75 रुपये में लोगों के बाल काटते हैं।

Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment